फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बहुजन समाज पार्टी की जनपद स्तरीय बैठक जिलाध्यक्ष विनोद गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रभारी अच्छेलाल पाल व नागेन्द्र जाटव एवं विनोद गौतम ने विचार व्यक्त किये। शब्बीर मंसूरी, अरविंद बाथम, सुरजीत बाबू, सीताराम, पूर्व मंडल प्रभारी विजय भास्कर, आरडी बौद्ध ने संगठन को मजबूत करने पर विचार व्यक्त किये।
जिला प्रभारी अच्छेलाल पाल ने कहा कि सेक्टर एवं बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जाये। सभी लोगों को निर्देश दिया है कि आगामी २०२७ के विधानसभा चुनाव में जन मन और धन से पार्टी का कार्य करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को जोडऩे का प्रयास करेगें और हम सब मिलकर सरकार बनाने का प्रयास करेगे। इस मौके रामरतन गौतम, जितेन्द्र गंगवार, पंकज गौतम, राजीव, देवनरायन, प्रेम सिंह, देवेन्द्र कुमार, अखिलेश भास्कर, दौलतराम बौद्ध, ज्ञानदीप माथुर, प्रवेश भास्कर, उपेन्द्र वर्मा, आयुषकांत, अनुज गौतम, वीरपाल, लखमी चन्द्र, फूलसिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
बसपा की बैठक में सेक्टर एवं बूथ कमेटी के गठन पर दिया गया जोर
