फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर कोतवाली में रमजान व होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। शहर कोतवाल राजीव पाण्डेय ने व्यापारियों व समाजसेवियों एवं अन्य लोगों से अपील की कि होली पर सौहार्द बनाये रखे। आगामी त्योहार होली, ईद व नवरात्रि को देखते हुए शांति बनाये रखने की अपील की गई। किसी प्रकार की अराजकता करते कोई पाया गया तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। होली वाले दिन रंग खेलने का समय सुबह से दोपहर १२ बजे तक है। उसके बाद कोई रंग न खेले। नवरात्रि पर मंदिरों के बाहर सुरक्षा के इंतजाम किये जायेंगे। अराजकतत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। मस्जिद में केवल नमाज पढ़े आदि चर्चा की गई। साथ ही होली पर आवागमन दुरुस्त रखने के लिए शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। इस मौके पर क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल, व्यापारी नेता संजय गर्ग, मुकेश गुप्ता, अनुपम रस्तोगी, कुक्कू चौहान, पप्पन मियां वारिसी आदि व्यापारी मौजूद रहे।
रमजान व होली को लेकर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
