अधिवक्ता संघ ने नवनिर्वाचित बार एसो0 के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सोमवार को अधिवक्ता संघ द्वारा फतेहगढ़ कचहरी प्रांगण में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का सम्मान समारोह किया गया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्रीकिशोर मिश्रा व सचिव राजेश अग्निहोत्री के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित व सचिव कुंवर सिंह यादव व संयुक्त सचिव कुंवर सचेंद्र प्रताप सिंह, देवेंद्र सिंह यादव, महिला प्रियंका अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष विनीत कटियार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सिंह शाक्य, कनिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा, ब्रजेश सिंह राठौर, सलीम राजा, रंजना, वरिष्ठ सदस्य मोहम्मद अलीम, शहजाद अली, सुभाष चंद्र सोमवंशी, ब्रजेश शर्मा, सोनी बौद्ध, कनिष्ठ सदस्य आशीष गुप्ता, देवर्षि राजपूत, संदीप कुमार यादव, अभिषेक कुमार, विरमा राजपूत वर्मा, शिवप्रताप को सम्मानित किया। अधिवक्ता संघ के सचिव ने कहा कि पहली बार दोनों संगठन एक साथ बैठे हुए है। हम लोगों को एक साथ साथ रहना चाहिए। बार एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि अधिवक्ताओं के हित प्रत्येक कार्य की जायेंगे, अधिवक्ताओं के सम्मान में पूर्ण योगदान किया जाएगा।
अधिवक्ता संघ व बार एसो0 दोनों संगठन एकजुट होकर करेंगे कार्य
