पर्यावरण दिवस: एन0सी0सी0 कैडेटों ने किया वृक्षारोपण

पालिकाध्यक्ष ने लुधैया एफआरएफ सेंटर पर किया वृक्षारोपण
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। यूनिट 4 यू०पी० गल्र्स बटालिएन एन०सी०सी० फतेहगढ़ के कमान अधिकारी कर्नल विजेन्द्र शारदा के दिशा निर्देशन में सभी के सहयोग से 5 जून को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कराया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने वृक्षों से होने वाले लाभ के बारे में सभी को बताएं। मुख्य अतिथि के रूप में कायमगंज के वन्य क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया की पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर सभी को पवित्र त्रिवेणी पीपल, बरगद, नीम का रोपण करना है और साथ में उनकी देखभाल भी करनी चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधिका मोनिका अग्रवाल, प्रधानाचार्य सुतीक्ष्ण श्रीवास्तव, एनसीसी सह अधिकारी लेफ्टिनेंट शिल्की मिश्रा के साथ वन दरोगा महेश यादव, ज़हीर अहमद, राकेश तिवारी के साथ शिवेंद्र तोमर, सुमन, संतोष शर्मा, ममता सिंह, मनीष गौर, लक्ष्मी गंगवार, विकास श्रीवास्तव, सायना खान, मनोज कुमार, कमला गंगवार आदि उपस्थित रहे।वहीं दूसरी ओर कायमगंज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद कायमगंज में अध्यक्ष डॉ0 शरद गंगवार व अधिशासी अधिकारी डॉ0 लव कुमार मिश्र द्वारा ग्राम लुधैया स्थित एफआरएफ सेंटर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के उपरांत अनुशासन अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हरित शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात अध्यक्ष द्वारा एफआरएफ सेंटर, बेस्ट कंपोस्टिंग यूनिट व बेस्ट-टू-वंडर पार्क का निरीक्षण कर निकाय द्वारा किये जा रहे कार्यों में और अधिक सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम के अंत में 15 वें वित्त द्वारा क्रय किए गये डोर-टू-डोर सैग्रीगेटेड कूड़ा कलेक्शन हेतु 02 मैजिक वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अवर अभियंता जल प्रशांत कुमार, राजस्व निरीक्षक अंशुमान, आनंद शुक्ला, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक अनिल कुमार आजाद व समस्त सफाई नायक, प्लांट केयरटेकर अतुल तिवारी व कर्मचारी साथ में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *