Headlines

ईओ ने अपनी देखरेख में चलवाया विशेष सफाई अभियान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया जा रहा है
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अन्तर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत कायमगंज नगर पालिका द्वारा वार्ड नं0 1 से 15 तक विशेष सफाई अभियान चलाकर नगर को साफ-सुथरा बनाने के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने अपनी देखरेख में नालियों की सफाई करायी।
मंगलवार को संयुक्त रुप से नालियों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका के सफाई कर्मियों को निर्देश दिये गये कि जिसकी जिस क्षेत्र में ड्यूटी लगायी गई है वह पूरे मन से सफाई कार्य करें। न ही कहीं पर नाली बजबजाती दिखायी दे और न ही सडक़ पर कहीं कूड़ा दिखायी दे।
अधिशासी अधिकारी लवकुमार मिश्रा ने चले रह सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित अधिकारी व सफाई कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि नगर पालिका द्वारा स्मार्ट सिटी के अनुरुप स्वच्छता कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र में जो बड़े आकार के नाले व नाली है उन पर विशेष सफाई का ध्यान दिया जा रहा है।
नाले एवं नालियों में सुगम निकास हेतु स्वच्छता कायम रखने, नाले नालियों में कचरा डालने वाले लोगों को समझाकर स्वच्छता अभियान में सहयोग करने की अपील की और यह भी चेतावनी दी कि यदि आप नियम विरुद्ध कार्य करेंगे और नगर के स्वच्छ वातावरण को दूषित करेंगे तो जुर्माने के साथ-साथ कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। इस दौरान नगर पालिका के एसआई अनिल आजाद, जेई प्रशांत कुमार, सफाई नायक रवि, विजेन्द्र, उमेश सहित अन्य नगर पालिका कर्मी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *