श्रद्धालुओं की सूची जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुई भगदड़ में हताहत हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेताओं ने नायब तहसीलदार गौरीशंकर को इस आशय का एक ज्ञापन भी सौंपा।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा कि मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम,प्रयागराज में हुई भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी है और कई घायल हो गये हैं।उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक मृतकों एवं घायलों की सूची जारी नहीं की गयी है,जिससे इस घटना में मारे गये एवं घायल हुए श्रद्धालुओं के परिवारजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल से प्रदेश सरकार को अविलम्ब उक्त घटना में मारे गये एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी करने के निर्देश देने हेतु मांग करती है।उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पीसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा,पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेंद्र मणि पांडेय,उमेश उपाध्याय, प्रवीण श्रीवास्तव,सेवादल महानगर अध्यक्ष बसंत मिश्रा, कविंद्र साहनी,प्रेम प्रकाश पांडेय,चंचल सोनकर,बलवीर कोरी,मोहम्मद आमिर,रामअवध पासी,विजय श्रीवास्तव,प्रेम प्रकाश पांडेय व धीरेंद्र प्रताप सिंह बबलू आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *