पाकिस्तान की एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में: राजनाथ सिंह

लखनऊ, समृद्धि न्यूज। विश्व की सबसे तेज और घातक सटीक प्रहार क्षमता वाली ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल प्रणाली की निर्माता ब्रह्मोस एयरोस्पेस ने लखनऊ की नई इंटीग्रेशन एंड टेस्ट सुविधा से मिसाइल की पहली खेप तैयार कर ली है। रक्षामंत्री ने पाकिस्तान को उसकी नापाक हरकत पर बड़ा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस से हमारे दुश्मन बच नहीं पाएंगे। जहां तक पाकिस्तान की बात है तो अब उसकी एक-एक इंच जमीन हमारी ब्रह्मोस की पहुंच में है, यानी ब्रह्मोस मिसाइल की रेंज में पूरा पाकिस्तान है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि धनतेरस के शुभ अवसर पर चार मिसाइलों की डिलीवरी के साथ भारत की रक्षा क्षमता और आत्मनिर्भरता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाला यह कदम न केवल सैन्य सफलता का, बल्कि आर्थिक समृद्धि और रोजगार सृजन का भी प्रतीक है। उन्होंने ब्रह्मोस को भारत की बढ़ती स्वदेशी ताकत का प्रतीक बताते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि अब उसकी एक-एक इंच जमीन ब्रह्मोस की पहुंच में है।

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल का प्रदर्शन देखने को मिला था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्रह्मोस की यूनिट पर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। राजनाथ सिंह ने कहा दुनिया ने भारत की ताकत को माना है। देश को ये विश्वास है कि अब हम बहुत मजबूत हो चुके हैं। मैं बता दूं कि जब भारत पाकिस्तान को जन्म दे सकता है, अब आगे आप लोग समझदार हैं। पाकिस्तान का हर इंच ब्रह्मोस की रेंज में है। ऑपरेशन सिंदूर तो बस ट्रेलर था। ब्रह्मोस तीनों सेनाओं की रीढ़ है। यह यूनिट देश की बढ़ती ताकत की पहचान है। देश के किसी भी हिस्से में ब्रह्मोस की चर्चा करते हैं, तो उनमें में विश्वास दिखता है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक इसकी तारीफ करते नहीं थकते। ये विश्वास ही हमारी ताकत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *