सभी ने एक साथ ली ‘पढे विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय‘ की शपथ

-अविवि में हुआ ‘पढे विश्वविद्यालय बढे विश्वविद्यालय‘ के तहत कार्यक्रम का आयोजन।
 समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनन्दीबेन पटेल के निर्देश के क्रम में डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में ‘पढे विश्वविद्यालय बढ़े विश्वविद्यालय‘ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल व कर्मियों ने पूर्वाह्न 11 बजे से एक घंटे का पुस्तक पाठन किया गया।इसके उपरांत कुलपति ने सभी को दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई।दूसरी ओर सरदार पटेल प्रशासनिक भवन के भूतल पर कुलसचिव उमानाथ, उपकुलसचिव दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील,सहायक कुलसचिव सत्यप्रिय सामंत ने विश्वविद्यालय के कर्मियों ने पुस्तक का पाठन कर शपथ ली। वहीं परिसर के विभिन्न विभागों में ‘पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ कार्यक्रम के साथ दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। भौतिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग में प्रो के.के. वर्मा के नेतृत्व में सभी शिक्षकों, कर्मचारियों तथा छात्र-छात्राओं ने पुस्तक का पाठक कर शपथ ली गई। प्रचेता भवन में फाॅरेन लैग्वेज के समन्वयक डाॅ डीएन वर्मा की उपस्थिति में हिन्दी,अंग्रेजी,बीए, पत्रकारिता के शिक्षक,कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत का शपथ लेते हुए एक घण्टे पुस्तक का पाठन किया।इसी क्रम में गणित एवं सांख्यिकी,इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व,एमबीए, आईईटी,खेल शरीरिक शिक्षा योग संस्थान,फार्मेंसी संस्थान, अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, बीएससी,प्रौढ़ सतत शिक्षा, बायोकमेस्ट्री,पर्यावरण, माइक्रोबायोलाॅजी सहित अन्य विभागों में पढ़े विश्वविद्यालय, बढ़े विश्वविद्यालय‘ तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य सामूहिक पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *