- सदन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 70 करोड़ रुपए की आय के सापेक्ष 62.04 करोड़ रुपए के व्यय के प्रस्तावित बजट को सर्वसम्मति से किया गया अनुमोदित।
- बैठक का मुख्य आकर्षण रहा एक देश एक चुनाव का समर्थन, कम पूंजी के 43 व्यवसायों को लाईसेंस शुल्क से मुक्ति,ग्रामीण जनता के विकासोन्मुखी बजट का अनुमोदन तथा क्षेत्रीय जनता की समस्याओं का निराकरण
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। शासन और प्रशासन एक दूसरे के पूरक है न कि एक दूसरे के विरोधी।ऐसे में हमारे सदस्यों का उचित सम्मान न किया जाना या उनकी समस्याओं का निराकरण न किया जाना मात्र उनका निरादर नहीं बल्कि उनके क्षेत्र की लगभग 50 हजार की जनता जनार्दन का निरादर है।मेरी अपेक्षा है कि आप सब इस पर अमल करे अन्यथा मैं इसके सम्बन्ध में उच्च स्तर पर स्वयं शिकायत करूंगी।शुक्रवार को यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह ने कही।वे जिला पंचायत कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आयोजित की बैठक को संबोधित कर रही थी।बैठक की अध्यक्षता कर रहीं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा सदन के माध्यम से अयोध्या की ग्रामीण जनता के हित में कार्य करने के मिले अवसर के लिए सदस्यों को प्रेरित करते हुए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से उनकी समस्याओं को सुने जाने एवं जनहित में समयबद्ध कार्य किए जाने पर बल दिया गया।बैठक में विधान परिषद सदस्य हरिओम पाण्डेय,ब्लॉक प्रमुख गण,सदस्य गण,मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट सुश्री सविता राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। अध्यक्ष श्रीमती सिंह की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी द्वारा कार्यवाही का संचालन आरम्भ किए जाने से पूर्व सदन द्वारा सदस्य के रूप में पहली बार सदन की कार्यवाही में सम्मिलित हुए नव निर्वाचित विधायक चन्द्रभानु पासवान का स्वागत किया गया।कार्यवाही के संचालन के क्रम में प्रथम विन्दु पर गत बैठक की कार्यवाही का वाचन करते हुए सदन की पुष्टि चाही गयी,जिस पर सदन द्वारा सर्ववसम्मति से गत कार्यवाही की पुष्टि की गयी।इसके पश्चात अगले विचार-बिन्दु वित्तीय वर्ष 2024-25 के पुनरीक्षित आय-व्ययक के साथ वर्ष 2025-26 के मूल आय-व्ययक अनुमोदन के लिए सदन के पटल पर रखा गया।सदन द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 70.00 करोड़ रुपए की आय के सापेक्ष 62.04 करोड़ रुपए के व्यय के प्रस्तावित बजट को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया।इसी चर्चा के क्रम में पंचम राज्य वित्त एवं 15वें केन्द्रीय वित्त योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना सदन के विचारार्थ प्रस्तुत की गयी।इसके अनुमोदनोपरान्त पंचम राज्य वित्त एवं 15वाँ केन्द्रीय वित्त आयोग के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त होने वाली अनुदान राशि की कार्ययोजना के अनुमोदन के लिए चर्चा की गयी, जिस पर विमर्शोपरान्त प्रस्ताव को सदन का अनुमोदन प्राप्त हुआ।जिला पंचायत की निजी स्रोतों से आय अर्जन के क्रम में महत्वपूर्ण मद,सम्पत्ति एवं विभव कर के आरोपण एवं कराधान हेतु आधार वर्ष 2023-24/ आगणन वर्ष 2024-25 एवं आधार वर्ष 2024-25/आगणन वर्ष 2025-26 की विकास खण्डवार संकलित कर सूची सदन के पटल पर रखी गयी।इस पर कुछ परिवर्द्धन एवं परिमार्जन के प्रस्तावों के क्रम में प्रस्तुत कर सूचियों को सदन द्वारा अनुमोदित किया गया।अपर मुख्य अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के विभिन्न मदों में लम्बित बकायों की ओर सदन का ध्यान आकर्षण कराते हुए बकायों की वसूली के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सदन का अनुमोदन चाहा गया।इसके विचार विमर्श के उपरान्त जिला पंचायत के स्वामित्व की अचल सम्पत्तियों के विनियमितीकरण के लिए एक नवीन उपविधि अनुमोदन हेतु सदन के पटल पर रखी गयी।अध्यक्ष श्रीमती सिंह की पहल पर ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले सामान्य व्यवसायों पर लाईसेस शुल्क संग्रह किए जाने से सम्बन्धित पूर्व प्रचलित सूची में से लघु पूँजी श्रेणी के व्यवसायों सहित कृषकों से सम्बन्धित व्यवसायों को लाईसेस शुल्क से सदन द्वारा सर्वसम्मति से मुक्त कर दिया गया।इसके पश्चात सदन की कार्यवाही में जिला पंचायत निधि से संचित धनराशि को पंचायत की आय के हित में विनियोजित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया,जिसे सदन द्वारा स्वीकृति दी गयी।जिला पंचायत में याचिका समिति/नियम-51/पूर्वांचल विकास बोर्ड/आईजीआरएस आदि से प्राप्त नवीन निर्माण विषयक प्रस्तावों को सदन के अनुमोदनार्थ पटल पर रखा गया,जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से अस्वीकृत कर दिया गया।अध्यक्ष श्रीमती सिंह की अनुमति से केन्द्र सरकार की एक देश एक चुनाव की विकासोन्मुख योजना पर समर्थन प्रस्ताव सदन के समक्ष लाया गया,जिस पर अध्यक्ष श्रीमती सिंह की प्रेरणा से विमर्शोपरान्त सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से समर्थन किया गया।सदन में सदस्य अशोक मिश्रा,चन्द्रभान सिंह,इन्द्रभान सिंह,अतुल यादव,बब्लू श्री हरिश्चन्द्र निषाद,बलराम यादव एवं सुनील कुमार आदि द्वारा उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से क्षेत्रीय जनता के हित में उनकी समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही विषयक प्रश्न पूंछे गए।इसके सम्बन्ध में सदन में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश जिला स्तरीय अधिकारियों को प्रदान किए गए। इसी के साथ जिला पंचायत के जनहितकारी बजेट और कार्ययोजना सहित ग्रामीण जनता में से कम पूँजी के छोटे व्यवसायियों को लाईसेस मुक्त किए जाने पर सदन के समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए सदन की कार्यवाही की समाप्ति की घोषणा की गयी। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी अविनाश कुमार,जिला समाज कल्याण अधिकारी इन्द्रेश कुमार,जिला दिव्यांग अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी,जिला प्रोग्राम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, सुषमा निषाद,अधिशासी अभियन्ता विद्युत विनोद कुमार तथा अधिशासी अभियन्ता लघु सिचाई रंजीत कुमार गिरी आदि समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
(अमिताभ श्रीवास्तव)