फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालय मदारपुर में अद्र्धवार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली चांदनी, रीतिका, अनामिका, रितिक को ज्योमेट्री बॉक्स देकर तथा सभी बच्चों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक राजकिशोर शुक्ल ने कहा कि जो बच्चे स्थान पाने से बंचित रह गए है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है वह और अधिक मेहनत करके अधिक अंक लेकर सम्मान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब कक्षा में फेल होने पर अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा और उन्हें फिर कक्षा 5 में ही पढऩा होगा। इसलिए अधिक मेहनत करने की जरूरत है। नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र वितरित किए गए। परीक्षा फल घोषित करने के साथ ही आगामी 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल बंद रहेगा।