राहुल रेड की स्मृति में अर्पित की गई काव्यांजलि

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था अंतस के आरेख के बैनर तले दिवंगत युवा साहित्यकार राहुल रेड की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन अभिमन्यु एकेडमी में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उस्ताद शायर बहार चिश्ती ने की। संचालन वैभव सोमवंशी सुभग ने किया। मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ साहित्यकार जवाहर सिंह गंगवार मौजूद रहे।
जवाहर सिंह गंगवार ने कहा कि साहित्यकारों की युवा पौध ही भविष्य के गुलशन को तैयार करेगी। ऐसा ही एक युवा साहित्यकार राहुल रेड हम सबको असमय छोडक़र चला गया। राहुल से साहित्य जगत को काफी उम्मीदें थीं। उन्होंने कहा कि छोटी सी उम्र में राहुल ने अपेक्षा से अधिक नाम कमाया और लेखन किया। इस अवसर पर गंगा जमुनी तहज़ीब का प्रदर्शन होता रहा। बरेली से आये गज़़लकार आनंद पाठक ने बहुत ही सुंदर काव्यपाठ किया। संस्था के अध्यक्ष शुभाशीष पाल, संयोजक हेमंत राजपूत, देवा यादव, जगमोहन गौतम मुसाफिर, अमेठी से आये सागर बंधु गीतकार राम चंद्र सरस, वैभव सोमवंशी, कुमार कौशल, यूनुस चिश्ती, फहमीद गौसपुरी, सोहेल बरेली ने काव्यपाठ किया। अभिमन्यु शूटिंग अकादमी के डायरेक्टर अनिल पाल एवं ज्ञान अर्पण अकादमी के डायरेक्टर बलराम पाल ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *