कायमगंज, समृद्धि न्यूज। सर्दी के चलते अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा ने रैन बसेरा व अलाव का निरीक्षण किया। शीतलहर और ठन्ड को देखते हुए गरीब एवं असहाय लोगों को ठन्ड से सुरक्षित रखने के लिए अधिशासी अधिकारी लव कुमार मिश्रा नगर के विभिन्न स्थानों पर रैन बसेरे का निरीक्षण किया तथा वहां ठहरे लोगों से पूछा कि कोई परेशानी तो नहीं है। इसके अलावा अधिशासी अधिकारी ने अलाव का निरीक्षण किया कि अलाव चल रहे हैं या नहीं। अधिशासी अधिकारी को चिंहित प्वाइटों पर अलाव जलते नजर आये। जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। अधिशासी अधिकारी ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अलाव में लकड़ी आदि की कमी नहीं होनी चाहिए। वहीं रैन बसेरा में भी व्यवस्थायें चाक चौबंद होनी चाहिए। जिससे यहां पर ठहरने वाले लोगों को सर्दी में कोई दिक्कत न हो। इस दौरान जेई प्रशान्त, एसआई अनिल आजाद, बड़ेे बाबू राम भुवन यादव, सफाई नायक विजेन्द्र, रवि, अरशद आदि नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।