फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की ओर से मेला रामनगरिया में प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडलों का प्रदर्शन किया गया।
जानकारी के अनुसार पांचाल घाट पर लगे मिनी कुम्भ मेला रामनगरिया में कई विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी है। इसमें एक प्रदर्शनी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) की ओर से भी प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्रों द्वारा कई मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। नोडल प्रधानाचार्य इं0 राजवीर सिंह ने बताया कि छात्रों द्वारा कई मॉडल बनाये गये हैं। जिनका प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा है। छात्र आगे चलकर कंपनियों में जायेंगे, वहां पर इन्हीं मॉडलों का बड़ा रुप बनायेंगे और उन्हें रोजगार मिलेगा। प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों के बीच प्रचार प्रसार करना है। जिससे कि लोग जान सकें। इस मौके पर अभिषेक सिंह, हस्सनाथ सिद्दीकी, सपना श्रीवास्तव, रंजीत सुमन के अलावा अप्रैन्टिस छात्र शिवम श्रीवास्तव, दीपेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
आईटीआई की ओर से लगाई गयी मेला रामनगरिया में मॉडलों की प्रदर्शनी
