सम्पूर्ण समाधान दिवस………शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती, तो होगी कार्यवाही-एसडीएम

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान करना है। उपजिलाधिकारी ने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याओं ंको वेझिझक प्रशासन के सामने रखें, ताकि उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन इसी उददेश्य से किया जाता है, ताकि समस्याओं का निस्तारण हो सके। इस बीच विधायिका डाक्टर सुरभि भी मौजूद रहीं। अखिल भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के लिए अपनी समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी के समक्ष एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ मेले में हुई भगदड़ की घटना घटी है जो कि काफी निन्दनीय है उसकी जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की। क्षेत्र के ताराचंन्द्र पुत्र ओमप्रकाश निवासी कोट मऊरशीदाबाद ने तहसील दिवस में गांव के ही दबंग लोगों के खिलाफ शिकायत की। उन्होंने कहा कि हमारे घर के सामने रास्ते की जमीन है जो कि ग्राम समाज की है उस जगह पर गांव के ही दबंग लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निहास खोदकर मकान का निर्माण कर लिया है। उन्होंने न्याय की गुहार लगायी है। इस मौके पर कुल 115 शिकायती पत्र आये। जिनमें 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। उपजिलाधिकारी रवीन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा, तहसीलदार विक्रम सिंह, नायब तहसीलदार सृजन, वन क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लवकुमार मिश्रा, एसआई सुरजीत सिंह, एडीओ पंचायत अनफ्रेंड हुसैन, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार, कृषि विभाग राहुल यादव, जेई मनोज कुमार, जल निगम जेई विनोद कुमार गौतम, कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्व नाथ आर्य, शमसाबाद थानाध्यक्ष तरुण कुमार, नवावगंज थानाध्यक्ष विद्या सागर तिवारी, मेरापुर थानाध्यक्ष जितेन्द चौधरी सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *