सबाब पर पहुंचा मेला रामनगरिया, उमड़ी लोगों की भीड़

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मां भागीरथी के तट पांचाल घाट पर लगे मेला रामनगरिया में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है, क्योंकि मेला अंतिम दौर में पहुंच गया है। जहां बच्चे झूले व मनोरंजन का आनन्द ले रहे हैं, वहीं महिलायें घर गृहस्थी खरीदने में रुचि दिखा रही हैं।
जानकारी के अनुसार मेला रामनगरिया का शुभारंभ बीती १३ जनवरी को हुआ था। तकरीबन १७ दिन बीतने के बाद अब मेला अपने पूरे सबाब पर पहुंच गया है। ज्यों-ज्यों मौसम हुआ रामनगरिया मेला गुलजार होने लगा। इस समय मेले में भारी भीड़ उमड़ रही है। जिससे पुल पर कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। बच्चे व युवा झूलों, मौत का कुआं, सर्कस, जादू का जमकर आनन्द ले रहे हैं। वहीं महिलायें घर गृहस्थी का सामान खरीद रही हैं। मेले में दूरदराज के जिलों से आकर दुकानदार अपनी दुकान लगाये हुये हैं। दुकानदारों का कहना है कि बीते करीब १० दिनों से मौसम में परिवर्तन आया और धूप खिलने लगी। जिसके चलते मेले में अब लोगों की भीड़ उमडऩे लगी है। मेले में इस समय रौनक दिखायी दे रही है। मेला पूरे सबाब पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *