पति की तलाश में खाकी की गणेश परिक्रमा कर रही पीडि़ता

अमृतपुर, समृद्धि न्यूज। बीती 5 जनवरी को घर से निकले पति का अभी तक सुराग नहीं लग सका है। जिससे परेशान पत्नी खाकी की गणेश परिक्रमा कर रही है, लेकिन उसके पति का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।
जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर चौरासी निवासी जूली पत्नी भानु प्रताप ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि मेरे पति भानु प्रताप सिंह उर्फ भोले दिनांक 05.01.2025 को सुबह लगभग 10 बजे भोलेपुर हनुमान मंदिर के लिए स्कूटी से घर से निकले। उन्होंने स्कूटी को नेकपुर चौरासी स्थित राजू सक्सेना धुलाई केंद्र को देकर चले गये और मोबाइल भी घर पर छोड़ गये थे, तब से घर नहीं लौटे। मैंने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। तब प्रार्थिनी ने कर्नलगंज चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति यशोदा कोल्ड फर्रुखाबाद गये थे। उन्होंने बताया कि यशोदा कोल्ड स्टोरेज से उनका कुछ लेनदेन है। जिसके चलते मेरे पति को गायब कर दिया गया। पुलिस ने प्रार्थिनी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। तब दिनांक 28.01.2025 को प्रार्थिनी के पति की गुमशुदगी दर्ज की गयी। पीडि़ता ने बताया कि यशोदा कोल्ड का कुछ पैसा पंकज अग्रवाल पर बाकी होगा। जिस पर एक प्रार्थना पत्र मेरे पति द्वारा दिलाया गया था। जिसमें कहा गया कि जब मेरे पति पैसे मांगने गये, तो उनके साथ मारपीट कर दी गयी थी। जब पीडि़ता चौकी पुलिस को फोन करती है और पति के बारे में पूछती है, तो पुलिस फोन नहीं उठाती है। दिनांक 31.01.2025 को कोतवाली फतेहगढ़ द्वारा पता चला कि चौकी के दरोगा छुट्टी पर चले गये हैं तथा प्रार्थिनी को किसी पर भी भरोसा नहीं है। किसी ने मेरे पति को गायब कर दिया है। दिनांक 25.01.2025 को समय लगभग 4:30 बजे शाम को प्रार्थिनी के पति के खाते केनरा बैंक फर्रुखाबाद से 10000/- रुपये निकाले गये तथा दिनांक 20.01.2025 को 10000/- रुपये निकाले गये तथा प्रार्थिनी के पति की एटीएम व पासबुक घर पर रखा है, तो पैसे कैसे निकल गये हैं। मेरे पति कोल्ड मालिक या पंकज अग्रवाल ने ही गायब किया है। महिला ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर पति को खोजे जाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी अमृतपुर ने कोतवाली पुलिस से फोन पर बात कर पीडि़त महिला की मदद करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *