एसडीएम ने सुनीं समस्यायें, जल्द समाधान करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम ने फरियादियों की समस्यायें सुनीं। हालांकि डीएम को कार्यक्रम में पहुंचना था, लेकिन वह किन्हीं कारणों से नहीं पहुंच सके। जिससे फरियादी मायूस हुए।
अमृतपुर तहसील सभागार में जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। तहसील को दुल्हन की तरह सजाया गया था, क्योंकि जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी का अमृतपुर तहसील में पहला समाधान दिवस था, पर किसी कारणवश वह लोगों की समस्या सुनने तहसील नहीं पहुँच पाये, तो वहीं उपजिलाधिकारी अतुल कुमार ने लोगों की समस्या को सुना और सभी सम्बंधित विभागों को त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया। कुल 70 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे। जिसमें राजस्व विभाग की 30, पुलिस विभाग के की ०५, विकास विभाग की ०७, विद्युत विभाग के ०३ व अन्य 25 शिकायतें पहुंचीं। जिनमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। कस्बा अमृतपुर निवासी रामकिशोर अवस्थी ने लेखपाल वरुण यादव के द्वारा गलत विरासत चढ़ाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। लौंगश्री पत्नी दिनेश निवासी अमृतपुर ने रसोईया के पद पर लगाए जाने के संबंध में, वीरेंद्र कुमार ने ग्राम भावपुर चौरासी में पानी की टंकी का निर्माण प्रार्थी की कृषि भूमि पर जबरिया कर दिए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को दिया। दुर्गा देवी पत्नी राम रूप में विद्युत बिल को सही करने के संबंध में, जयवीर सिंह पुत्र रामसिंह निवासी किराचन ने चक मार्ग एवं नाली पर अवैध कब्जा हटाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। उप जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी द्वारा ग्राम कुबेरपुर कुतलूपुर व बालीपट्टी रानी गांव के ग्रामीणों को घरौनी भी वितरित की गयी। जो भी पात्र राशन कार्ड के लिए उप जिलाधिकारी के पास प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचे थे तो तुरंत ही जिलापूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव व पूर्ति निरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी द्वारा उनकी पात्रता को जांच कर तत्काल उनको राशन कार्ड उपलब्ध कराये गए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अवनींद्र कुमार, मुख्य समाज कल्याण अधिकारी रेनू, विकास खण्ड अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष अमृतपुर मीनेश पचौरी, थानाध्यक्ष राजेपुर योगेंद्र सोलंकी आदि मौके पर उपस्थित रहे।
सम्पूर्ण समधान दिवस में आश्वासन की घुट्टी पीकर लौटे फरियादी
