मैनपुरी में फर्जी आर्मी सेंटर, 400 लोग शिकार, करोड़ों की ठगी

मैनपुरी, समृद्धि न्यूज। मैनपुरी में सेना में भर्ती के नाम पर बहुत बड़ी ठगी सामने आई है, मैनपुरी के किशनी में भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स के नाम से एक फर्जी ट्रेनिंग सेंटर चल रहा था जो सेना में भर्ती करवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पहले आपको दिखाते हैं वो जगह जहां 30 बीघा की ये जमीन… जहां सेना में भर्ती होने का सपना लेकर यहां युवा आते थे, उनके घरवाले बड़े अरमानों के साथ उन्हें इस ट्रेनिंग सेंटर में भेज रहे होंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये एक बहुत बड़ा धोखा है…. इस जगह पर अलग-अलग बटालियन के झंडे लगे हुए हैं, बड़े-बड़े टायर, ऊंचे पोल, निशानेबाजी के लिए जगह, ये सब कुछ नकली है, नकली अफसर, नकली आर्मी कैंप, नकली ट्रेनर है।
जानकारी के मुताबिक मैनपुरी में आर्मी में नौकरी दिलाने के नाम पर 400 लोगों से 12 करोड़ की ठगी सामने आई है। यहां भारतीय पुलिस प्रोटेक्शन फोर्स और हिंदुस्तान रक्षा धर्म के नाम से दो फर्जी ट्रेनिंग सेंटर खोले गए थे, जहां आर्मी के कप्तान का फर्जी आईकार्ड, फर्जी बेज, नकली बंदूक आदि का इस्तेमाल करके युवाओ को बरगलाकार ठगई का शिकार बनाया करता था। पुलिस ने गिरोह चलाने वाले संचालक अरविंद कुमार पांडे के अलावा उड़ीसा निवासी ट्रेनर सुमित्रा को गिरफ्तार किया है। तेलंगाना से आए ठगई का शिकार युवक के द्वारा अरविंद कुमार पांडे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। दोनों ने आरोप लगाया कि अरविंद पांडे ने यूट्यूब और फर्जी विज्ञापनों के जरिए भरोसा जीतकर 3 से 4 लाख रुपए लिए। लेकिन न नौकरी दिलवाई और न ही पैसे लौटाए। पुलिस ने अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक ट्रेनर को भी गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *