फर्रुखाबाद टूंडला पैसेंजर ट्रेन से कटकर वृद्ध महिला की मौत

मोहम्मदाबाद, समृद्धि न्यूज़। ट्रेन से कटकर वृद्ध महिला की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा निवासी स्वर्गीय रामशरन बाथम की 60 वर्षीय पत्नी शारदा देवी 7 जून की शाम लगभग 4:00 बजे रेलवे लाइन के किनारे बकरी चराने गई थी। सामने से आ रही फर्रुखाबाद से टूंडला जाने वाली ट्रेन को देखकर रेलवे ट्रैक के सामने से बकरी हाँकने लगी, तभी अचानक ट्रेन के सामने आ गई जिससे उनकी कटकर दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों से किसी ने कह दिया कि रेलवे विभाग क्लेम करता है जिस पर गुपचुप तरीके से शव को उठाकर शमशान स्थल पर ले जा रहे थे, तभी पॉइंट मैन अवनीश सिंह नीव करोरी रेलवे स्टेशन पर घटना की सूचना दे दी। रेलवे स्टेशन नीव करोरी की सूचना पर पुलिस ने गांव जाकर जांच की तथा शमशान स्थल से शव को अपने कब्जे में लिया। रेलवे की फौती सूचना पर उपनिरीक्षक सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पॉइंट मैन अवनीश सिंह ने थाने में सूचना दी कि एक महिला ट्रेन के आगे अचानक लेट गई। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका के दो पुत्र गोविंद और गोपाल है, एक पुत्री की शादी हो चुकी है। गोविंद संविदा पर बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है तथा गोपाल बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *