संकिसा, समृद्धि न्यूज़। कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा में सामाजिक बुद्ध कथा का आयोजन कराया गया था शुक्रवार को बुद्ध कथा का समापन हो गया था। बुद्ध कथा समापन के बाद जाजपुर बंजारा से करीब एक सैकड़ा बौद्ध अनुयाई संकिसा स्तूप परिसर पहुंचे और बौद्ध अनुयायियों ने अपने–अपने हाथों में पंचशील ध्वज लेकर स्तूप के चक्कर लगाए व और साथ साथ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद बौद्ध अनुयाई पंचशील ध्वज लेकर स्तूप के ऊपर विराजमान मां विषारी देवी मंदिर पर पंहुच गये और नारे लगाने लगे इस बात का मंदिर के पुजारी कुलदीप गिरी ने विरोध किया तो बौद्ध अनुयाई पुजारी से नोंकझोंक करने लगे इसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जब इस संबंध में भिक्षु चेतसिक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुजारी कुलदीप ने बौद्ध अनुयायियों से पंचशील ध्वज झींनने का प्रयास किया इसी बात को लेकर नोंकझोंक हो गयी।
विषारी देवी सेवा समिति अध्यक्ष अतुल दीक्षित ने बताया कि कुछ अराजक तत्व स्तूप के ऊपर विराजमान मां विषारी मंदिर पर पंहुच गये और नारे व पंचशील ध्वज लगाने लगे।जब इस बात का पुजारी ने विरोध किया तो अराजक तत्व पुजारी से नोंकझोंक करने लगे इसके बाद पुजारी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।