समृद्धि न्यूज़। देवरिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसमें एक वृद्ध ने बकरीद पर बकरे की कुर्बानी की जगह खुद की कुर्बानी दे दी है. जी हां, वृद्ध ने खुद का गला रेतने से पहले एक लेटर भी लिखा है जिसमें उसने इस बात का जिक्र किया है. वृद्ध अपना गला रेतने के बाद करीब एक घंटे तक तड़पता रहा है जिसके बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान वृद्ध ने दम तोड़ दिया है.जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला देवरिया के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के उधोपुर गांव का है. जहां रहने वाले 60 साल के ईश मोहम्मद ने खुद की कुर्बानी दे दी है. ई मोहम्मद ने अपने घर के बाहर बनी झोपड़ी में खुद का गला रेत लिया. ईश मोहम्मद करीब एक घंटे तक झोपड़ी में तड़पता रहा. जिसके बाद परिवार वालों ने उसकी कराह सुनी और दौड़कर पहुंचे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. ईश मोहम्मद को उनके परिजन तुरंत गोरखपुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे. यहां ईश मोहम्मद ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लेटर में ईश मोहम्मद ने लिखा, ‘इंसान अपने घर में बकरे को बेटे की तरह पोसकर कुर्बानी करता है। वो भी जीव हैं। कुर्बानी करनी चाहिए। मैं खुद अपनी कुर्बानी अल्लाह के रसूल के नाम से कर रहा हूं। किसी ने मेरा कत्ल नहीं किया है। सुकून से मिट्टी देना। किसी से डरना नहीं है। जिस जगह खूंटा है, उसी जगह पर मेरी कब्र होना चाहिए।
वृद्ध ने बकरे की जगह खुद का गला रेतकर दी कुर्बानी
