मैनपुरी में डायरिया से पीड़ित बच्चे की मौत

 तेज धूप के कारण गर्मी बढ़ने से बढ़ गई मरीजों की संख्या

मैनपुरी, समृद्धि न्यूज़। जनपद में उमस भरी गर्मी के बीच डायरिया के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। जिला अस्पताल में डायरिया पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे सात माह के कन्हैया की डायरिया की वजह से मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य बच्चों को भी गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिछले कुछ दिनों से जिले में उमसभरी गर्मी पड़ रही है। तापमान बढ़ने के कारण डायरिया के मरीज तेजी के साथ बढ़ते जा रहे हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। 12 बजे की ओपीडी में 800 से अधिक मरीजों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इनमें डायरिया के मरीजों की संख्या 200 से अधिक थी। शहर के मोहल्ला कटरा निवासी सुजीत कुमार के 7 माह के पुत्र कन्हैया को पिछले कुछ दिनों से डायरिया के साथ बुखार की दिक्कत थी। परिजन उसका एक निजी डॉक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर शनिवार की सुबह परिजन कन्हैया को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दो बच्चो को सैफई रेफर किया

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल से दो अन्य बच्चों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर किया गया है। जबकि पांच बच्चों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है। सीएमएस डॉक्टर मदन लाल का कहना था कि बच्चे को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उन्होंने बताया कि डायरिया से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल में हर संभव दवा आदि की व्यवस्था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *