बोरवेल में गिरने से मासूम की मौत

 परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए कर दिया अंतिम संस्कार

कुरावली/मैनपुरी, समृद्धि न्यूज़। थाना क्षेत्र के गांव अकबरपुर झाला स्थित ननिहाल आया 5 वर्षीय मासूम शुक्रवार की रात खेलते समय बोरवेल में गिर गया। लोगों ने आनन-फानन बोरवेल में उतर कर मासूम को बाहर निकाला। गर्दन कटने पर खून से लथपथ अंश को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सदमे में परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए।

जनपद एटा के गांव नगला हुलासी के रहने वाले अवध पाल यादव अपनी पत्नी पूजा देवी और दो बेटों, 5 वर्षीय अंश व 8 वर्षीय चीकू को करीब एक माह पहले अकबरपुर झाला स्थित उनकी ननिहाल छोड़ गए थे। शुक्रवार की रात गांव से एक बरात जा रही थी, जिसे देखने के लिए अंश अन्य बच्चों के साथ निकला था। बोरवेल के पास पड़े गद्दे पर खेलते समय अंश अचानक पास ही करीब 10 फीट से अधिक गहरे बोरवेल में जा गिरा। जानकारी होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बोरवेल में उतरकर अंश को बाहर निकाला। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया। बोरवेल में गिरने के दौरान अंश का एक हाथ टूट गया था और किसी धारदार चीज पर गिरने की वजह से उसकी गर्दन भी कट गई थी।

मासूम की मौत से परिवार में मातम

अंश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। जब परिजन अंश का शव अकबरपुर झाला स्थित घर लेकर पहुंचे, तो मां पूजा देवी बदहवास हो गईं। उन्होंने अपने बेटे के शव को सीने से लगा लिया और छोड़ने को तैयार नहीं थीं। महिलाओं के तमाम प्रयासों के बावजूद वे सिर्फ रोती रहीं और अंततः बेहोश हो गईं। इसके बाद ही अंश के शव को उनकी गोद से लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा सका। बेटे की असामयिक मौत की खबर सुनकर पिता अवध पाल यादव के आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहे थे। छोटे भाई अंश की मौत के बाद 8 वर्षीय बड़ा भाई चीकू भी सदमे में गुमसुम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *