उन्नाव समृद्धि न्यूज़। पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम अजब खेड़ा में बुधवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर पुणे मुम्बई निवासी इरफान अंसारी 35 पुत्र कदीर अंसारी ने घर के अंदर टीनसेड के पोल में रस्सी से लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों के अनुसार इरफान का विवाह 12 वर्ष पूर्व रोशनी निवासी ग्राम अजब खेड़ा के साथ मुंबई में हुआ था। शादी के बाद रोशनी अपने पति को लेकर अपने गांव अजब खेड़ा आकर ससुराल में स्थाई रूप से रहने लगी थी। कुछ दिन बाद इरफान रोजी-रोटी के लिए पुणे मुंबई वापस चला गया था। इरफान की गैर मौजूदगी में पत्नी रोशनी का संबंध घर के सामने रहने वाले धानीखेड़ा निवासी सलीम पुत्र रोशन से हो गए जो यहाँ अपनी ननिहाल में रह रहा था। एक माह पूर्व रोशनी ने अपने पति को तलाक देने के पश्चात नोटरी हलफ नामा देकर संबंध विच्छेद कर लिया था। रोशनी ने अपने प्रेमी सलीम के साथ एक सप्ताह पूर्व निकाह कर लिया और पति-पत्नी के रूप में रहने लगे। पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच समझौता हुआ था। जिसमें तय हुआ था कि 10 वर्षीय पुत्री सिफर तथा मुस्कान 9 वर्ष इरफान के साथ व फातिमा 4 वर्ष पत्नी रोशनी के साथ रहेगी। इरफान को 5 मार्च को अपनी दोनों पुत्री के साथ महाराष्ट्र जाना था। मृतक महाराष्ट्र जाने की तैयारी कर रहा था कि बड़ी पुत्री सिफर ने फोन कर मां को यह सूचना दे दी। सूचना पर बुधवार को रोशनी व इरफान के बीच गाली गलौज व मारपीट हो गई। जिसकी शिकायत रोशनी ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर की थी। थाने में पुलिस ने मृतक व पत्नी के बीच हुए विवाद का समझौता बुधवार को कर दिया था किंतु रास्ते में बच्चों को लेकर दोनों में पुनः विवाद हो गया और इरफान ने तीनों बच्चों को पत्नी रोशनी से ले जाने को कहा और वह बच्चों को देकर घर चला आया और लगभग 2 बजे आत्महत्या कर ली। सूत्रों की माने तो मृतक इरफान भी पहले से शादी शुदा था और पहली पत्नी से भी उसे बच्चे थे। पहली पत्नी मुम्बई में बच्चों के साथ रहती है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।