राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेमरी जंगल में बुधवार को पुलिस मुठभेड़ हुई जिसमें दो गौ तस्करों को भागते समय पुलिस ने पैर में गोली मारी । जिसमें दोनो गौ तस्कर राकेश चौहान पुत्र राम भरोसे व महेन्द्र चौहान पुत्र किशुन चौहान निवासी हमीरपुर थाना चाँद जनपद भभुआ बिहार के रहने वाले है जो पशु तस्करी में संलिप्त थे मौके से 12 राशि गोवंशों को भी बरामद किया गया है तथा अभियुक्तों के पास से 02 अदद तमंचा व 02 अदद खोखा कारतूस बरामद हुआ पुलिस मुठभेड़ में घायल दोनो अभियुक्तों को इलाज हेतु पुलिस द्वारा सीएचसी राजगढ़ भिजवाया गया । जहां उनकी स्थिति सामान्य हैं । थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विविध कार्रवाई करते हुए भेज दिया गया।
इस संबंध में राजगढ़ थाना अध्यक्ष महेन्द्र पटेल ने बताया कि गौ तस्करी करने वाले दो गौ तस्करों को भागते समय पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगी है। सीएचसी राजगढ़ पर इलाज कराने बाद विविध कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर अन्तर्राज्यीय गो-तस्कर गिरफ्तार
