गैस रिसाव से घर में लगी आग गृहस्थी सहित लाखों का हुआ नुकसान

उन्नाव समृद्धि न्यूज़। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में खाना बनाते समय गैस रिसाव होने आग लग गई ।देखते ही देखते एक दर्जन से अधिक घर विकराल रूप से फैली आग की चपेट में आ गए। एक सिलेंडर फट गया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। दमकल कर्मियों के साथ अन्य संसाधनों से लोगों ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। आग से लगभग 20 लाख के नुकसान का अनुमान जा रहा है।

बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के खैरुद्दीनपुर ठकुरियापुरवा गांव निवासी टीकाराम के घर में दोपहर दो बजे खाना बन रहा था। तभी सिलेंडर की रबड़ के पास गैस लीक होने से घर में आग लग गई। आग देख महिलाएं चीखते हुए बाहर भाग निकली। घटना को देख ग्रामीण एकजुट हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ग्रामीण आग बुझा रहे थे तभी सिलेंडर फट गया, इससे आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोस में रहने वाले हिमांचल, नत्था, कल्लू, ब्रह्मा, भारत, अशोक, सागर, सोहन, राजबहादुर, जगदीश, गुड्डू और रामबिहारी के घर को चपेट में ले लिया। आग की लपटें बढ़ती देख दमकल को सूचना दी गई, सीओ अरविंद कुमार चौरसिया, कोतवाल अवनीश सिंह, दमकल वाहन के साथ पहुंचे। सबमर्सिबल के साथ सिंचाई के लिए लगे इंजन से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। आग से गुड्डी और गीता आंशिक रूप से झुलस गईं। जिन्हें उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शाम चार बजे आग पर काबू पाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *