फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कार्यालय में काम करते समय महिला लेखपाल रील बनाकर मनोरंजन कर समय खराब करती है।
तहसील सदर कार्यालय में काम के समय रील बनाती महिला लेखपाल दिखी। शासन के सख्त निर्देश है कि ड्यूटी के दौरान सेल्फी व रील आदि नहीं बना सकते है। जिसके बावजूद अपने ही कार्यालय में मनोरंजन करती महिला लेखपाल दिख रही है। जिससे सरकार की छवि धूमिल हो रही है। क्षेत्र में महीनो महिला लेखपाल नहीं जाती है। महिला लेखपालों की कार्यशैली से क्षेत्र की जनता परेशान है। तहसील दिवस के लंबित आवेदनों का नहीं कर पा रही सही से निस्तारण। महीनों फरियादी लगाते रहते है चक्कर। इस मामले में एसडीएम सदर ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर जांच कर कार्यवाही करायी जायेगी।
कार्यालय में काम के समय रील बनाकर मनोरंजन करती महिला लेखपाल
