सैफई, समृद्धि न्यूज। क्षेत्र के ग्राम कुम्हावर में मंगलवार सुबह जमीन के रास्ते को लेकर चल रहा विवाद उस समय हिंसक हो गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लाठी-डंडे और पत्थर चले। घटना का वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे पर हमला करते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। विवाद में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए।
कुम्हावर निवासी निर्मला देवी 50 वर्षीय पत्नी राजवीर सिंह ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि विवादित रास्ते पर मनोज कुमार पुत्र राजबहादुर गाली-गलौज कर रहा था। मना करने पर वह अपने भाई काशीराम, रामसाय, चंद्रशेखर, बहन सुरभि पत्नी सुनील कुमार और तीन-चार अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। बचाव में आई पुत्री सुमित्रा 15 वर्षीय को भी पीटा गया। दोनों को चोटें आई हैं।
वहीं, मनोज कुमार 35 वर्षीय पुत्र राजबहादुर ने भी शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि वह अपने प्लॉट के पास खड़ा था, तभी राजवीर, राहुल कुमार, गुलशन, बंटी, आकाश, निर्मला और सुमित्रा ने मिलकर मारपीट की। बचाव करने आई उसकी पत्नी नीमा देवी 32 वर्षीय और बहन सुरभि 26 वर्षीय को भी लाठी-डंडों और पत्थरों से पीटा गया। मनोज के सिर में चोट आई है जबकि पत्नी और बहन को भी कई जगह चोटें लगी हैं।
थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है और प्राप्त प्रार्थना पत्रों के आधार पर जांच शुरू कर दी है। घटना के दौरान बनाए गए दो वीडियो एक एक मिनट का और दूसरा 30 सेकेंड का तथा मौके की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें हिंसा का पूरा दृश्य कैद है।
प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों से शिकायतें प्राप्त हुई हैं, घायलों का मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। वीडियो और अन्य साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
जमीन के रास्ते के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पथराव, वीडियो और तस्वीरें सामने आईं
