छिबरामऊ, समृद्धि न्यूज। साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने कानपुर में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के कॉलेज ऑफ फार्मेसी में आयोजित अन्तराष्र्टीय सम्मेलन फार्मास्युटिकल विज्ञान में हालिया प्रगति पर दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी की छात्रा अलसिफा सिद्दीकी ने मौखिक प्रस्तुति में प्रथम बाजी मारी।
अलसिफा सिद्दीकी ने मौखिक प्रस्तुति में हेलियोट्रोपियम इंडिकम एल पूरे पौधे का कैंसर रोधी मूल्यांकन और फाइटोकेमिकल प्रोफाइलिंग के बारे में बताया जैसे कि इसका उपयोग मानव कैंसर कोशिका रेखाओं के विरुद्ध एच. इंडिकम के विभिन्न अर्क की साइटोटॉक्सिसिटी क्रियाओं में किया जाता है। सम्मेलन में आये मुख्य अतिथिगण डॉ0 दीपेन्द्र सिंह (चेयरमैन एजूकेशन रेगुलेशन कमेटी, फ्रार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ0 विभू साहनी (चेयरमैन फाइनेंस कमेटी, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ0 धर्मेन्द्र सिंह (ई0सी0 मेम्बर, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ0 रोहित दत्ता (ई0सी0 मेम्बर, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ0 आकाश वेद (ई0सी0 मेम्बर, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया), डॉ0 विक्रम कुमार साहू, डॉ0 अमित मिश्रा, डॉ0 गौरव भदौरिया के द्वारा प्रथम स्थान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ0 अर्पित कटियार को भी डॉ0 विभू साहनी (चेयरमैन फाइनेंस कमेटी, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) द्वारा सराहना का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य ने इस सम्मान का श्रय कॉलेज के संस्थापक डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव एवं डॉ0 अनीता रंजन को दिया और कहा कि संस्थापक का मानना है कि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भागीदारी लेने से बच्चों की कार्य कुशलता में तेजी से परिवर्तन होता है। जो कि मेक इन इंडिया के लिए आवश्यक है। साथ ही साथ छात्रा अलसिफा सिद्दीकी को बधाई दी और अन्य छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी। इस अवसर पर साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी के कार्यकारिणी निदेशक डॉ0 के0एम0 नूरूल्ला, रश्मी सिंह, खूशबू वर्मा, रोली शाहू, शिवाकांत, अनुज कुमार, अरूण कुमार, उमांश नारायण अवस्थी, देवेन्द्र कुमार, शर्मिला मौर्या, सिमरन आर्या, दीपा, सुजाता, नैन्शी, अदिति, काजल, पारूल, रजत, दीपक, शालिनी, विकास, रेहान आदि सभी लोगों ने छात्रा को बधाई दी।
मौखिक प्रस्तुति में साईं मीर कॉलेज ऑफ फार्मेसी को प्रथम पुरस्कार
