फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एस0डी0 सिंह पी0जी0 आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज में बसंज पंचमी के पावन पर्व पर नवागंतुक छात्र/छात्राओं ने मां सरस्वती आशीर्वाद लिया। पी0जी0 तथा बी0ए0एम0एस0 2024 बैच ने छात्र/छात्राओं का इस पर्व पर शिष्योपनयन संस्कार करवाया गया। चेयरमैन डॉ0 जितेन्द्र सिंह तथा डायरेक्टर डॉ0 अनीता रंजन की छत्र छाया में चल रहें महाविद्यालय में 2024 बैच के छात्र/छात्राओं का फतेहगढ़ के पुजारी पं0 ओम नारायण त्रिवेदी ने हवन पूजन करवा कर श्ष्यिोपनयन संस्कार करवाया। पी0जी0 डीन डॉ0 निरंजन एस0 ने हवन पूजन किया तथा माता सरस्वती से आशीर्वाद लिया। शिष्योपनयन संस्कार में सभी छात्र एवं छात्रायें पीले वस्त्रों में बहुत ही अच्छे लग रहे ं थे। सभी के पीले वस्तों के कारण महाविद्यालय प्रांगण में चारों और बसंती रंग ही शोभायमान होरहा था जो कि सभी के लिए अत्यन्त उत्साहवर्धक था। बी0ए0एम0एस0 छात्राओं ने डॉ0 अविधा सिंह के मार्गदर्शन में मनमोहक रंगोली भी बनायी। प्राचार्या डॉ0 अंजना दीक्षित ने सभी छात्र/छात्राओं को मनोयोग से अध्ययन कर एक सफल चिकित्सक बनने के लिए कहा। डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 अविधा देवराज सिंह तथा अनूप ने सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था की। हवन पूजन के उपरान्त प्रसाद विरतण किया गया। डॉ0 अरूण पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को अग्नि को साक्षी मानकर चरक शपथ दिलवायी, जिसमें कहा गया कि एक सफल चिकित्सक बनकर चिकित्सक के रूप में अपनी सफलता का, यश का एवं विद्या का प्रयोग जनकल्याण के लिए करूंगा। इस अवसर पर, डॉ0 शीलू गुप्ता, डॉ0 जितेन्द्र गौड़, डॉ0 विघ्नेष्वर मिश्रा, डॉ0 संकल्प सिहं, डॉ0 अविधा सिंह, डॉ0 मनीश, डॉ0 भारती, डॉ0 विकास, डॉ0 श्वेता, डॉ0 रेशमा, डॉ0 समर्पिता, डॉ0 अरीब, डॉ0 पीयूष, डॉ0 कविता, डॉ0 सुहेबा, सोनम पाण्डेय, राहुल कुमार, अनिकेत तथा 2024 बैच समस्त पी0जी0 एवं बी0ए0एम0एस0 के छात्र एवं छात्रायें उपस्थित रहे।
पी0जी0 तथा बी0ए0एम0एस0 छात्र-छात्राओं का हुआ शिष्योपनयन संस्कार
