समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। सोमवार को आरटीओ प्रशासन सुश्री ॠतु सिंह द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में वाहनों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। विधानसभा उपचुनाव हेतु जिला प्रशासन की मांग के अनुरूप बड़ी बसें,बोलेरो,इनोवा तथा अर्टिगा कार की व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है।आरटीओ सुश्री सिंह ने बताया कि 114 बड़ी बसें और 23 छोटी गाड़ियां पोलिंग पार्टियां लेकर जाएंगी।आरटीओ प्रशासन सुश्री सिंह द्वारा पुलिस लाइन में भी वाहनों की व्यवस्था का जायजा लिया गया।पुलिस विभाग द्वारा मांगे गए वाहनों की संख्या पूरी हो गई है।इनमें 173 बोलेरो,अर्टिगा व इनोवा इत्यादि वाहन परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध करा दिए गए है। आरटीओ द्वारा सभी चालकों को अच्छे व्यवहार तथा भली भांति ड्यूटी करने का मंत्र दिया गया तथा गाड़ी फिट और प्रपत्र वैध रखने के लिए कहा गया।इस दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशासन एवं कार्यालय कर्मचारी सर्वर जावेद,अतुल मौर्य,ब्रह्मा प्रवर्तन सिपाही आदि मौजूद रहे।