फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेला श्री रामनगरिया में छाता वाले बाबा एवं श्री पंच रामानंद निगोही आश्रम से धूमधाम से शोभायात्रायें निकाली गयीं। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तों व संतों व कल्पवासियों ने भाग लिया।जानकारी के अनुसार सोमवार को रामनगरिया मेले में छाता वाले बाबा के अखाड़े से शोभायात्रा निकाली गयी। जो पूरे मेले में घूमी। यात्रा का जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस दौरान साधु संत जय श्रीराम, जय गंगा मैया के जयकारे लगाते चल रहे थे। इस मौके पर रामदास, रामनाथ, रामकिशोर, अमरदास, रामस्वरुप विनोद स्वरुप आदि संतगण मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर श्री पंच रामानंद निगोही आश्रम से महंत नारायण दास की अध्यक्षता में रामनगरिया मेले में शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में संतों के अलावा कल्पवासियों ने भाग लिया। इस मौके पर कमलादास, प्रभुदास महंत, उत्तमदास, महंत रामगिरि आदि साधु संत मौजूद रहे।
छाता वाले बाबा व श्री पंच रामानंद निगोही आश्रम से निकली शोभायात्रायें
