Headlines

10 हजार की शर्त में पी गया पांच बोतल शराब, उपचार के दौरान युवक की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक के एक युवक ने 10 हजार रुपये की शर्त जीतने के चक्कर में अपनी जान गंवा दी। 21 साल के युवक ने दस हजार रुपये ईनाम के चक्कर में बिना सोडा या पानी मिलाए पांच बोतल शराब गटक ली। इतनी अधिक शराब पीने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने शर्त लगाने वाले अन्य 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

आठ दिन पहले ही बना था पिता

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के बेंगलुरू में 21 साल के एक युवक ने 10 हजार रुपये की शर्त के लिए अपनी जान गंवा दी। उसके दोस्तों ने कहा था कि ऐसा करने पर उसे 10 हजार रुपये मिलेंगे। कार्तिक ने शर्त के अनुसार बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी ली और शर्त जीत गया, लेकिन शराब पीने के थोड़ी देर बाद ही उसकी तबियत बिगडऩे लगी। कार्तिक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। कार्तिक की शादी लगभग एक साल पहले हुई थी और वह आठ दिन पहले ही पिता बना था।

लगायी थी 10 हजार रुपयों की शर्त

कार्तिक ने अपने दोस्त वेंकट रेड्डी, सुब्रमणि और तीन अन्य दोस्तों से कहा था कि वह पानी मिलाए बिना शराब की पांच पूरी बोतलें पी सकता है। इस पर वेंकट रेड्डी ने कार्तिक से कहा था कि अगर वह ऐसा कर सकता है तो वह उसे 10,000 रुपये देगा। कार्तिक ने पांच बोतलें पी लीं, लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी हालत गंभीर हो गई। उसे कोलार जिले के मुलबागल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वेंकट रेड्डी और सुब्रमणि समेत छह लोगों के खिलाफ नांगली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *