52 यात्रियों की बुकिंग पर दो यात्रियों को मिलेगी निःशुल्क सुविधा
(अनूप चौरसिया)
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। महाकुंभ मेला शुरू होने में महज दिन ही शेष है। जिसको लेकर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस बार खास तैयारी की है। पूरी बस बुकिंग करने पर दो यात्रियों को किराये में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। वहीं, सवारियों को लेने बस बुकिंग करने वाले के बताए गए स्थान पर पहुंचेगी।
13 जनवरी से प्रारम्भ हो रहे महाकुम्भ मेले के सफल संचालन के लिए अनुसगिंग व्यवस्थाओं एवं मेले में आने वाले श्रद्धालुओं, यात्रियों, पर्यटकों को सुगम एवं सुचारू परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए महाकुम्भ मेला- 2025 में कन्नौज डिपो को 35 बसों का आवंटन निर्धारण किया गया है। प्रयागराज में 13 जनवरी से 28 फरवरी तक महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। कुंभ के चलते परिवहन निगम ने जनपद को महाकुंभ तक सवारियों को लाने व ले जाने के लिए 35 भगवा रंग की बसों को आवंटित किया है। साथ ही परिवहन निगम ने महाकुंभ को लेकर प्रोत्साहन योजना लागू की है।
एआरएम सुदेश निगम ने बताया कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा महाकुम्भ मेले के लिए निगम बसों में किसी भी संस्था व श्रद्धालु अपने समूह के लिए बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल प्रयागराज तक अथवा वापसी ट्रिप के लिए एक मुश्त 52 यात्रियों की बुकिंग कराने की स्थिति में उक्त को बुकिंग स्थल से गंतव्य स्थल तक दो यात्रियों को (फ्री) यात्रा करने की सुविधा मिलेगी। बस कानपुर, फतेहपुर रुट होते हुए कुंभ मेला प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगी। बताया कि मुख्य स्नान पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर उनके लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।