लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की है. यह घटना तब हुई जब वह एक प्रोग्राम में शिरकत होने के बाद कार से निकल रहे थे. एक वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और भारतीय झंडे को फाड़ दिया, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावर तेजी से भागकर विदेश मंत्री की गाड़ी के सामने आकर खाड़ा हो जाता है और तिरंगा फाड़ देता है. हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी कर्मचारी पकड़ लेते हैं.
लंदन में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर पर हमला करने की कोशिश की। यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक प्रोग्राम में शिरकत होने के बाद कार से निकल रहे थे। एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और भारतीय झंडे को फाड़ दिया, वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावर तेजी से भागकर विदेश मंत्री की गाड़ी के सामने आकर खड़ा हो जाता है और फिर तिरंगा फाड़ देता है। हालांकि वहां मौजूद सिक्योरिटी कर्मचारी उसको पकड़ लेते हैं।बता दें कि जयशंकर 4 से 9 मार्च तक आधिकारिक दौरे पर ब्रिटेन गए हुए हैं। इस दौरान वो ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड लैमी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इस यात्रा का उद्देश्य भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करना है, जिसमें व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा, रक्षा सहयोग तथा आपसी संबंधों पर चर्चा होगी। ब्रिटेन के बाद जयशंकर 6 से 7 मार्च तक आयरलैंड जाएंगे, जहां वो विदेश मंत्री साइमन हैरिस से मिलेंगे और भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करेंगे।
देखें Video
कश्मीर पर एस जयशंकर
विदेश मंत्री जयशंकर ने लंदन के चाथम हाउस थिंक टैंक में ‘भारत का उदय और विश्व में इसकी भूमिका’ विषय पर बोलते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर, धारा-370 हटाने, आर्थिक सुधारों और उच्च मतदान के साथ हुए चुनावों पर अपने विचार साझा किए. जयशंकर ने कहा कि भारत सरकार ने कश्मीर में ज्यादातर समस्याओं का हल कर लिया है. उन्होंने बताया कि धारा-370 को हटाना पहला कदम था, इसके बाद वहां आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय को बहाल किया गया.
पड़ोसियों को बड़ा संदेश
जयशंकर ने आगे कहा,’तीसरा बड़ा कदम वहां सफलतापूर्वक चुनाव कराना था, जिसमें भारी तादाद में लोगों ने मतदान किया. उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का वह हिस्सा, जो पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है, जब वापस आएगा, तब कश्मीर पूरी तरह से सुलझ जाएगा. जयशंकर ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों की मदद करता रहा है, लेकिन इसके साथ ही भारत को भी उम्मीद होती है कि उसके पड़ोसी उसकी संवेदनाओं और हितों का सम्मान करें. उन्होंने कहा,’हम बड़े हैं, उदार हैं लेकिन हमारे भी कुछ हित हैं. हम चाहते हैं कि हमारे पड़ोसी भी इसे समझें और हमारे प्रति जिम्मेदारी निभाएं.’
US के साथ रिश्तों पर क्या बोले जयशंकर?
अमेरिका-भारत संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार मल्टीपोलर वर्ल्ड ऑर्डर की तरफ बढ़ रही है, जो भारत के हित में है. उन्होंने यह भी बताया कि भारत और अमेरिका के बीच एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते की जरूरत पर सहमति बनी है. उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार ने भारत के साथ ‘क्वाड’ गठबंधन को भी महत्व दिया है, जिसमें अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं.
पहले भी कर चुके हदें पार
जनवरी की शुरुआत में खालिस्तान समर्थक उपद्रवियों का एक समूह लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुआ था। उपद्रवियों ने पहले भी लंदन के हैरो शहर में एक सिनेमाघर पर धावा बोला था और कंगना रनौत अभिनीत फिल्म ‘इमरजेंसी’ की स्क्रीनिंग को रोकने का प्रयास किया था।
अमृतपाल सिंह से कनेक्शन?
इससे पहले 2023 में लंदन में भारतीय उच्चायोग को खालिस्तानी समर्थकों के हिंसक हमले का सामना करना पड़ा था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भी खालिस्तानी विचारधारा को लेकर गंभीर चेतावनी जारी की थी। एनआईए के अनुसार, लंदन में हमले पंजाब पुलिस की ओर से वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह के खिलाफ की गई कार्रवाई के प्रतिशोध में किए गए थे, जिसका उद्देश्य संगठन और उसके नेता पर कार्रवाई को प्रभावित करना था।