फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये।
कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के खानआलमपुर गांव में गुरुवार को एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। खान आलमपुर गांव निवासी दिनेश चंद्र दुबे की 19 वर्षीय पुत्री प्रिया दुबे का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। परिजनों ने उसे नीचे उतारा था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना के समय मृतका की मां घर पर मौजूद थीं। जबकि पिता कानपुर दवा लेने गए थे। मृतका के दोनों भाई घर से बाहर रहते हैं। सूचना मिलते ही कुआंखेड़ा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की और उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा। मामले की जांच जारी है।
फांसी पर झूली युवती के मामले में फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जुटाये साक्ष्य
