फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भ्रष्टाचार के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि चौकी प्रभारी ने अवैध धन उगाही के उद्देश्य से अपने कार्यक्षेत्र की सीमा से बाहर जाकर मिट्टी से लदे ट्रैक्टर को रोका था। जांच में पाया गया कि बिना उच्चाधिकारियों के आदेश के खनन वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। जबकि इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट में यह स्पष्ट हुआ कि चौकी प्रभारी ने अवैध वसूली के इरादे से कार्रवाई की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने तत्काल प्रभाव से चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें पुलिस लाइन से सम्बद्ध कर दिया गया है।
भ्रष्टाचार के आरोप में चौकी प्रभारी निलंबित
