फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र सौंपकर आगरा खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद हेतु टिकट की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव/राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव को दिये गये आवेदन पत्र में कहा कि वह व उनका परिवार वर्षों से पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं। राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी रहने के कारण उनकी क्षेत्र में अच्छी ख्याति है। विशेष रुप से अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता एवं सर्वोच्च संचालन समिति के सदस्य रहे। जिस कारण स्नातक मतदाताओं के बीच अच्छी पहचान है। यदि पार्टी नेतृत्व टिकट देता है, तो नदीम अहमद फारुकी अच्छा चुनाव लडक़र जीत दर्ज करायेंगे। यह जानकारी पूर्व जिला महासचिव दीपक श्रीवास्तव द्वारा दी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के समक्ष अपनी बात रखी। अब नेतृत्व जो फैसला करे, उन्हें सर्वमान्य होगा।
व्यक्तिगत संक्षेप
सामाजिक रूप से सम्पन्न परिवार सदैव से समाजवादी विचार धारा से प्रभावित रहा। जिसके क्रम में स्व0 राम मनोहर लोहिया जी वर्ष 1965 में निवास पर पधारे। पिता स्व0 काजी मकबूल अहमद वर्ष 1964 व ताऊ काजी अल्लाफ हुसैन 1952 में नगर पंचायत शमसाबाद के चेयरमैन रहकर नगर की सेवा की। 1985 में राजकीय इण्टर कालेज इटावा में हाईस्कूल के छात्र थे। उसी दौरान मुलायम सिंह यादव से भेंट (नेता प्रतिपक्ष) होने के पश्चात उनके व्यक्तित्व से प्रभावित होकर लोक दल की सदस्यता ग्रहण की तथा इटावा में 28 जनवरी 1986 के बंद में सक्रिय भाग लेकर राजनीतिक आन्दोलन में हिस्सेदारी प्रारम्भ की। यह क्रम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में भी छात्र नेता के रूप में जारी रहा।
राजनैतिक अनुभव .
1. चेयरमैन नगर पंचायत शमसाबाद फर्रुखाबाद (2006-2011)
2. जिलाध्याक्ष .समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद (2007-2009 तथा 2017-2013)
3. राष्ट्रीय सचिव समाजवादी युवजन सभा (2004-2007)
4. राष्ट्रीय सचिव छात्र जनता दल (1997-1998)
5. कार्यकारी अध्यक्ष छात्र जनता दल उत्तर प्रदेश (1996-1997)
6. महासचिव छात्र जता दल उत्तर प्रदेश (1994-1997)
7. अध्यक्ष छात्र लोकदल इटावा (1985-१९86)
सामाजिक अनुभव
1. अध्यक्ष कायमगंज बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट कायमगंज (2001-2003ु)
2. संदस्य अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय कोर्ट शीर्ष गवर्निंग बाडी ए0एम0यू0 (2007-2010, 2010-2013, 2013-2016)
3. उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय निर्वाचित अध्यक्ष महासंघ (उत्तर प्रदेश के समस्त नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत अध्यक्षों का संगठन) 2006-20
4. प्रबन्धक एम0ए0 फारूकी मेमोरियल इण्टर कालेज शमसाबाद फर्रुखाबाद
5. अध्यक्ष ए0एम0यू0 ओल्डवॉयज एसोसियन जनपद फर्रुखाबाद, कन्नौज (ए0एम0यू0 के पूर्व छात्रों का अन्तराष्टीय संगठन)