फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पेंशन पोर्टल पर जिंदा आदमी को मृत दिखाया गया, जबकि अपनी पेंशन बनवाने के लिए सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहे है। अब फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, लेकिन सवाल है कि इस आधार पर उन्हें पेंशन पोर्टल पर मृत दिखाया गया। एक चिकित्सक आधा जीवन लोगों की सेवा में निकाल देता है, उसके बाद बची कुछ जीवन के लिए वह अपनी मेहनत की कमाई पाने के लिए पेंशन का सहारा लेता है तो उसे पता चलता कि उसे पेंशन पोर्टल पर मृत दिखा दिया गया। जिससे वह अपनी पेंशन बनवाने के लिए सीएमाअे कार्यालय के चक्कर काट रहा है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
पीएचसी जहानगंज में तैनात रहे डाक्टर जितेन्द्र कुमार जब सेवा निवृत्त हुए तो उन्हें क्या पता कि अपने ही विभाग में अपनी पेंशन बनवाने के लिए कई चक्कर काटने पड़ेगें। जब उन्हें पता चला कि पेंशन पोर्टल पर उन्हें मृत दिखा दिया गया तो वह अपनी शिकायत लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंचे और पेंशन बनवाने की मांग की। सेवानिवृत्त डॉक्टर जितेंद्र कुमार की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीएमओ कार्यालय के सामने दंडवत लेटकर उन्होंने अपनी पीड़ा जाहिर की। क्योंकि पेंशन पोर्टल पर उन्हें मृत दिखाया गया था। महीनों से डॉक्टर पेंशन के लिए सीएमओ कार्यालय के चक्कर काट रहे थे।