पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलैया आशानंद ने रैली निकाल किया जागरुक

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ब्लाक शमशाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमलैया आशानंद में ब्लाक स्काउट मास्टर राजकुमार ने स्कूल चलो रैली अभियान के अन्तर्गत नवीन नामांकन बढ़ाने हेतु ग्रामीणों को जागरुक किया। विकास खण्ड शमशाबाद के अमलैया आशनंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय से स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। बच्चे स्लोगन लिखी हुई तख्तियों को लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए शिक्षा की अलख जगायी। पापा सुन लो विनय हमारी पढऩे की है उम्र हमारी। एक, दो, तीन, चार साक्षरता की जय-जयकार आदि नारे लगाये। गली व सडक़ों पर रैली निकालकर शिक्षा पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राजकुमार, प्रधानपति प्रमोद गंगवार, अशोक कुमार सिंह, हरीश कुमार, अतुल कुमार, अभिषेक कुमार, बृजेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *