फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। छिबरामऊ मार्ग पर गैस सिलेंडर लदे ट्रक व गिट्टी लदे ट्रक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। दोनों ट्रकों की भिड़ंत इतनी तेज थी कि शव ट्रक के अंदर ही फंस गये। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला, और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं एक ट्रक में चालक बुरी तरह से फंस गया। जिसे पुलिस ने निकलवाने में कोशिश कर रही है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली मोहम्मदाबाद के क्षेत्र ताजपुर राठौरा छिबरामऊ मार्ग ग्राम कुमहौली के पास गैस सिलेंडर लदे ट्रक और गिट्टी लदे ट्रक की आमने भिड़ंत हो गयी। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ट्रक भिड़ंत की आवाज इतनी तेज हुई की आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये और सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी। घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गयी और घायलों को १०८ एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया। वहीं मरने वालों में मोहम्मदाबाद कोतवाली के क्षेत्र ग्राम सकबाई निवासी अभिमन्यु पुत्र राम सिंह, रामकिशोर पुत्र बांकेलाल सहित तीन लोगों की मौत हो गयी है। वहीं गिट्टी लदे ट्रक का ड्राइवर फंस गया। जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कार्यवाही जारी थी।