पन्ना में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में आने से 2 से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई, जबकि करीब 50 मजदूर घायल हुए हैं।
मध्य प्रदेश के पन्ना में बड़ा हादसा हो गया. यहां के पवई में सिमरिया जेके सीमेंट फैक्ट्री में निर्माणधीन छत का स्लैब गिर गया, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं. घटना में 2 मजदूरों की मौत और कई के घायल होने की खबर है. हालांकि प्रशासन ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है. घटनास्थल पर पुलिस फोर्स मौजूद है. बचाव कार्य चल रहा है. मलबे में अभी भी कई लोग दबे हुए बताए जा रहे हैं. हादसा स्कैफोल्डिंग गिरने से बताया जा रहा है. सुरक्षा को देखते हुए सीमेंट फैक्ट्री के अंदर एंट्री पर रोक दी गई है. घटना गुरुवार सुबह की है. सीमेंट फैक्ट्री के निर्माणाधीन वाले हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, इसके लिए वहां बड़ी संख्या में मजदूर इकट्ठा थे. अचानक भरभराकर छत की स्लैब गिर गई. मलबे में कई मजदूर दब गए. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जाने लगी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई. सूचना देकर एंबुलेंस भी मौके पर बुला ली गईं. जो मजदूर मलबे से निकाले गए हैं, वह गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें अस्पताल भेजा गया है. घटनास्थल पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो मजदूरों की मौत हुई है और 50 से ज्यादा मजदूर घायल हैं. प्रशासनिक तौर पर अभी किसी के हताहत और घायलों की पुष्टि नहीं की गई है. हादसे की जांच की जा रही है. कंपनी के सूत्रों ने बताया कि राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एम्बुलेंस भी मौके पर हैं, हालांकि अब तक घायल मजदूरों को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया है। वहीं, मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया स्थित जेके सीमेंट प्लांट में बड़ा हादसा। निर्माणाधीन यूनिट की छत गिरने से 15-20 मजदूरों के दबे होने की आशंका। सरकार से अपील है कि तुरंत राहत-बचाव कार्य तेज किए जाएं और हादसे के जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई हो। मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।… pic.twitter.com/yMvAcb9q4v
— Mukesh Nayak (@mukeshnayakINC) January 30, 2025