अमेरिका में भीषण विमान हादसा, हेलीकॉप्टर से टकराया प्लेन, 19 लोगों की मौत

वाशिंगटन के निकट रोनाल्ड रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय बुधवार को एक यात्री विमान सेना के एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया। हादसे के बाद निकटवर्ती पोटोमैक नदी में बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। फिलहाल 19 शवों के बरामद किए जाने की बात सामने आ रही है। विमानन कंपनी ‘अमेरिकन एयरलाइंस’ के मुताबिक, विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। हवाई अड्डे पर विमान परिचालन रोक दिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यात्री विमान से टकराए सैन्य हेलीकॉप्टर ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों के हेलीकॉप्टर जीवित लोगों की तलाश एवं बचाव के लिए घटनास्थल के हवाई क्षेत्र में उड़ान भर रहे हैं। हवाई अड्डे के ठीक उत्तर में जॉर्ज वॉशिंगटन पार्कवे के पास स्थित एक स्थान से बचाव नौकाओं को पोटोमैक नदी में उतारा गया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भयावह दुर्घटना के बारे में जानकारी दी गई है।

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि हमें खबर मिली है कि PSA द्वारा ऑपरेटेड अमेरिकन ईगल फ्लाइट 5342 विमान कंसास से वॉशिंगटन ‘रीगन नेशनल एयरपोर्ट’ आ रहा था. वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि 65 यात्रियों की क्षमता वाले प्लेन में क्रू मेंबर सहित 64 यात्री सवार थे. जबकि जिस अमेरिकी सेना के हेलीकॉप्टर से उसकी टक्कर हुई उसमें तीन 3 सवार थे. यह Sirosky H-60 हेलिकॉप्टर था. इस हादसे में अब तक किसी को नहीं बचाया जा सका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *