समृद्धि न्यूज। गाजीपुर शहर कोतवाली के वाराणसी-गोखपुर नेशनल हाइवे पर रसूलपुर गांव के पास बनाए गए कट के पास एक्सयूवी कार और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई। कोतवाली थाना क्षेत्र के नसीरपुर बाइक सवार संजीत पाल (32), चंद्र ज्योति (70) और अश्विन पाल (3) और रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के बांसुचक कुंती पाल (35 ) गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर एक युवक, दो महिला व एक बच्ची सवार थी। वह मऊ के वनदेवी दर्शन कर लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर स्थित रसूलपुर गांव के समीप बनाए गए कट के पास वाराणसी की तरफ आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना घायल के परिजनों व स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस घायलों को जिला चिकित्सालय ले गई। जहां डॉक्टरों ने संजीत पाल, चंद्र ज्योति, अश्विन पाल को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि कुंती पाल का इलाज चल रहा था, यहां उसकी भी मौत हो गई।
गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: कार-बाइक की भिड़ंत में चार की मौत
