सैफई, समृद्धि न्यूज। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर में दो अलग-अलग मामलों में अज्ञात हालत में मरीजों को भर्ती कराया गया है। उनकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। ट्रॉमा सेंटर प्रशासन ने आमजन से मरीजों की शिनाख्त कराने में सहयोग की अपील की है। पहला मामला मैनपुरी से है, जहां से योगेश नामक व्यक्ति को जिला अस्पताल से उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के ट्रॉमा सेंटर में रेफर किया गया। मरीज की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसकी स्पष्ट पहचान नहीं हो पाई है।
दूसरे मामले में लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति को शनिवार रात करीब दो बजे औरैया मेडिकल कॉलेज से रेफर कर विश्वविद्यालय के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया। इस मरीज की भी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। ट्रॉमा सेंटर के रिसेप्शन काउंटर पर किसी भी व्यक्ति को इन मरीजों के संबंध में जानकारी होने पर तत्काल संपर्क करने की अपील की गई है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के इमरजेंसी ट्रॉमा सेंटर के डिप्टी एमएस डॉ. विश्वदीपक ने दी।
दो मरीज अज्ञात हालत में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में भर्ती
