संकिसा, समृद्धि न्यूज। रविवार शाम मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव जरहरी में अचरा-अलीगंज मार्ग पर आमने सामने बोलेरो व ई-रिक्शा की भिड़ंत में ई-रिक्शा सवार कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासिनी विट्टो देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी रामपाल कठेरिया की मौके पर ही मौत हो गई और इनका 25 वर्षिय पुत्र नन्हें व शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर निवासी देवेंद्र की 45 वर्षिय पत्नी रेखा देवी तथा इनकी 24 वर्षिय पुत्री सुधा और मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव रमापुर दवीर निवासी शिवराज की 35 वर्षिय पत्नी नेमा देवी घायल हो गई। दोनों वाहनों को चालक मौके पर छोड़ कर भाग गए। सूचना मिलने पर अचरा चौकी प्रभारी आनंद शर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और विट्टो देवी के शव को अपने कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया और घायल नन्हें, नेमा देवी, रेखा देवी, सुधा को उपचार हेतु एम्बुलेंस से सीएचसी कायमगंज भेज दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर अचरा चौकी में खड़ा करवा दिया। मृतका व घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।