कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के गांव गौसपुर में खलील अहमद पुत्र मदन मीर अपना छोटा सा ढाबा चलाकर बच्चों का भरण पोषण करता है। बीते नवंबर माह में थाना क्षेत्र के गांव मोहनपुर दिनारपुर निवासी अवनीश राजपूत पुत्र सुरेंद्र राजपूत उक्त खलील अहमद के ढाबा पर गौसपुर गया और उनके बच्चों के काम करते समय का वीडियो बना लिया तथा ढाबा संचालक को धमकाने लगा कि आप अपने नाबालिग बच्चों से काम नहीं करवा सकते और 2000 की रंगदारी मांगी नहीं तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी। ढाबा संचालक ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो दबंग ने ढाबा ना चलाने की धमकी देने लगा। डरकर ढाबा संचालक ने अपने रिश्तेदार शेखपुर निवासी तारिक अहमद से 1500 रुपए लेकर अवनीश कुमार को दे दिये तथा पैसे देने का वीडियो बना लिया। अवनीश राजपूत जब 22 जनवरी को पुन: पैसे लेने पहुंचा और ढाबा न चलाने की धमकी देने लगा। जिसको लेकर पीडि़त खलील अहमद ने थाना पुलिस कमालगंज को तहरीर दी। थाना पुलिस कमालगंज ने जांच के बाद उक्त आरोपी अवनीश कुमार के ऊपर अवैध रंगदारी लेने तथा ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया अवनीश की तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल अवनीश अपने घर से उफरार है।