नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। युवक ने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त परिजन गंगा नहाने गये थे। जब वह लौटकर आये, तो शव लटका देखकर चीख पुकार करने लगे और युवक को फांसी से उतारकर सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव बर्तल के पूर्व कोटेदार अपने परिजनों के साथ गंगा स्नान करने के लिए गए थे, तभी उनका 20 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार जो कि घर पर अकेला रह गया था, तभी किसी समय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर फंदे पर लटक गया। परिजन जब वापस लौटकर आये और उन्होंने दरवाजा खोला तो २० वर्षीय पुत्र फांसी पर झूल रहा था। आनन-फानन में युवक को उतारकर ग्रामीणों के सहयोग से परिजन सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक चार भाई था। जिसमें स्वयं मृतक, विनय, गजेंद्र, श्याम सुंदर हैं। घटना के बाद से सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने थाना पुलिस को सूचना नहीं दी। परिजनों का कहना है कि वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। वहीं थाना पुलिस ने भी बताया की मृतक के परजनों ने किसी तरह की कोई सूचना थाने पर नहीं दी है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
