शिक्षकों ने नहीं किया शासनादेश का पालन, विद्यालयों में लटके रहे ताले

अपार आईडी एक्टिवेट करने का कार्य अधर में लटका
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड क्षेत्र के विद्यालयों के शिक्षकों ने शासनादेश का पालन करना उचित नहीं समझा। जिससे सभी विद्यालयों में ताले लटके नजर आये। जबकि शासनादेश के अनुसार कानपुर मंडल के समस्त विद्यालय अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए खोलने के निर्देश दिये गये थे।
जानकारी के अनुसार रविवार को नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के समस्त विद्यालयों को अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए खोलने के निर्देश दिये गये थे, लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा तथा समस्त एआरपी ने भी विद्यालय खोलने के निर्देश दिये थे, लेकिन जब अधिकारियों ने निरीक्षण किया, तो अधिकांश विद्यालयों में ताला लटका मिला। कस्बा नवाबगंज क्षेत्र के आसपास के विद्यालय खुले रहे और खंड शिक्षा कार्यालय भी खुल रहा। जिस पर अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए कार्य होता रहा, लेकिन वहीं दूरदराज क्षेत्र के अठरुईया, समैचीपुर, जिराऊ, अमरपुर, नगला मकोड़ा, अलादादपुर, शिवरई मठ, फतेहपुर परिउली, फतनपुर के प्राथमिक विद्यालय तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद रहे। जिसमें अपार आईडी एरिक्टवेट करने का कार्य नहीं हो सका। वही संविलियन विद्यालय कक्योली में सहायक अध्यापक इरमान शेर, कृष्णपाल सिंह, उदय यादव, नगला दुली के प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक आशीष यादव मौजूद मिले। जब इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी अमर सिंह राणा को अवगत कराया गया तो उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों के अपार आईडी एक्टिवेट करने के लिए कार्य पूर्ण हो चुके हैं या जिन विद्यालयों में थोड़ा बहुत काम रह गया है तो उन विद्यालय को न खोलने से कोई असर नहीं पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं, जब शासनादेश जारी हुआ है तो पूरे कानपुर मंडल के समस्त विद्यालय को शत-प्रतिशत खोलने के निर्देश दिए गए, लेकिन गुरुजी ऐसा शासनादेश नहीं मान रहे हैं। जिससे अधिकां विद्यालयों में ताला लटका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *