कंपिल, समृद्धि न्यूज। किराना व्यापारी से दुकान बंद कर घर जाते समय नकाबपोश बदमाशों ने बाइक, नगदी लूट ली थी। पुलिस ने दो आरोपियों को पकडक़र घटना का खुलासा कर दिया था। रविवार को पुलिस ने तीसरे आरोपी को पकडक़र जेल भेज दिया।
जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव गढिय़ा जगन्नाथ निवासी हितेंद्र सिंह से नकाबपोश असलाधारी बदमाशों ने 12 दिसंबर की देर शाम 27 हजार की नगदी, बाइक, जरूरी कागजात से भरा झोला लूट लिया था। 13 दिसम्बर को पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर प्रकाश मे आये। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि दो आरोपी फरार थे। रविवार को मुखबिर की सूचना पर लूट के तीसरे आरोपी संदीप शाक्य निवासी जनपद एटा के थाना राजा का रामपुर के गांव अंगदपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसकी निशान देही पर झोला व जरूरी कागजात भी बरामद कर लिए गये हैं। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया आरोपी को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया है।
लूट के तीसरे आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल
